नई दिल्ली, अगस्त 9 -- रूस की अलाबुगा फैक्ट्री में अब स्वतंत्र रूप से शाहेद-136 ड्रोनों का उत्पादन शुरू हो गया है। इसे लेकर ईरान की चिंता बढ़ गई है। यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन निर्माण केंद्र है, जो ईरानी डिजाइन वाले शाहेद-136 हमलावर ड्रोनों को स्थानीय स्तर पर बना रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह स्थिति मॉस्को और तेहरान के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर रही है। अलाबुगा फैक्ट्री मॉस्को से 965 किमी दूर तातारस्तान क्षेत्र में है, जहां ड्रोनों के लगभग सभी हिस्सों को स्थानीय स्तर पर बनाया जा रहा है। यह भी पढ़ें- यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में मदद करेगा भारत; टैरिफ तनाव के बीच बोले US सांसद यह भी पढ़ें- ट्रंप ने अलापा IND-PAK सीजफायर का राग; अजरबैजान-आर्मेनिया बोले- नोबेल के हकदार फैक्ट्री के सीईओ तिमुर शागिवालेव ने कहा, 'एल्यूमिनियम बार आते हैं, उनसे इं...