वॉरसॉ, अक्टूबर 21 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तारी की धमकी मिल रही है। यह धमकी भी पोलैंड जैसा देश दे रहा है, जो रूस से 55 गुना छोटा है। पोलैंड ने पुतिन को यह धमकी अपनी एयरस्पेस के इस्तेमाल करने पर दी है। पोलैंड के विदेश मंत्री रेदोस्ला सिर्कोस्की ने मंगलवार को इस बारे में बयान जारी किया। असल में हंगरी में होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जाएंगे। उनका विमान पोलिश एयरस्पेस से गुजरेगा। क्या है पूरा मामलापूरा मामला रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ा हुआ है। पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। पोलैंड के विदेश मंत्री का बयान इसी संदर्भ में आया है। उन्होंने कहा कि मैं यह गारंटी नहीं दे सकता कि एक स्वतंत्र पोलिश अदालत सरका...