नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बच्चे की कस्टडी को लेकर भारतीय पति के साथ कानूनी विवाद में उलझी रूसी महिला ने अब तक कानून तौर पर देश नहीं छोड़ा है। रूसी महिला से बच्चे की कस्टडी हासिल करने के लिए भारतीय पिता लड़ाई लड़ रहा है और उसने आरोप लगाया कि वह (रूसी महिला) नाबालिग की कस्टडी के अदालती आदेश का पालन नहीं कर रही है। उस व्यक्ति ने दावा किया कि महिला और उसके बच्चे का अता-पता नहीं है। शीर्ष अदालत ने 17 जुलाई को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बच्चे का तुरंत पता लगाने का निर्देश दिया था और केंद्र से महिला और नाबालिग के संबंध में लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह (महिला) देश छोड़कर न जाए। पांच मई को दूतावास आई थी महिला दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर...