वॉशिंगटन, सितम्बर 12 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाना कोई आसान काम नहीं है और इससे भारत के साथ मतभेद पैदा होते हैं। शुक्रवार को 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' को दिए एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शिकंजा कसने का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा, "देखिए, भारत उनका सबसे बड़ा ग्राहक था। मैंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं। यह कोई आसान काम नहीं है। यह एक बड़ी बात है और इससे भारत के साथ मतभेद पैदा होते हैं।" ट्रंप ने कहा, "लेकिन मैं यह पहले ही कर चुका हूं। मैंने बहुत कुछ किया है।" ट्रंप ने आगे कहा, "और याद रखें कि यह हमारी समस्या से कहीं ज्यादा यूरोप की समस्या है।" साक्षात्कार में, ट्रंप ने अपने इस दावे को भी दोहराया कि रा...