वारसॉ, सितम्बर 10 -- यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड ने अब रूस के सहयोगी देश बेलारूस के साथ लगी अपनी पूर्वी सीमा को सील करने का ऐलान किया है। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत में बेलारूस के साथ अपनी सीमा बंद कर देंगे क्योंकि बेलारूस रूस के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी कर रहा है। दोनों देश 12 से 16 सितंबर के बीच ज़ापद-2025 नाम का सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। यह सैन्य अभ्यास रूस और बेलारूस द्वारा लगभग हर चार साल में आयोजित किए जाता रहा है। डोनाल्ड टस्क ने इस अभ्यास को बेहद आक्रामक और पोलिश सीमा के बहुत करीब बताया है। टस्क ने एक सरकारी बैठक के दौरान कहा कि रूस और बेलारूस की यह प्रतिक्रिया पोलिश सेना और नाटो सहयोगी बल के युद्ध अभ्यास के बाद आई है। बैठक में उन्होंने ये भी बताया कि गुरुवार की रात से ही...