कानपुर, नवम्बर 11 -- कस्बे में नगर देवी पाथामाई मंदिर में प्रविवर्ष की भांति इस वर्ष भी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कस्बे में नगर देवी पाथामाई मंदिर में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं भागवत महापुराण की कथा का आयोजन शुरु हो गया। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत हो गई। आचार्य ने वैदिक मंत्रों के साथ घट पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। बैंड बाजा डीजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल महिलाए एवं बच्चे सर कर कलश रख कर मंगल गीत गाते हुए चल रहे थे। जबकि युवाओं की टोली यात्रा को जयकारों से गुंजायमान कर रही थी। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नहर पुल तक गई,यहां से जल लेकर वाप...