नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- सर्दियों में सही हीटर चुनना आराम और एनर्जी बचत दोनों के लिए जरूरी होता है। रूम हीटर और वॉल माउंटेड पैनल हीटर के बीच अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं। रूम हीटर पोर्टेबल होते हैं और तुरंत गर्माहट देते हैं, जिससे इन्हें किसी भी कमरे में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, वॉल माउंटेड पैनल हीटर दीवार पर लगते हैं, जगह बचाते हैं और समान व लंबे समय तक गर्मी बनाए रखते हैं। इन दोनों के हीअपने फायदे हैं। रूम हीटर क्विक इस्तेमाल के लिए परफेक्ट हैं। जबकि पैनल हीटर स्टाइलिश, साइलेंट और एनर्जी एफिशिएंट विकल्प माने जाते हैं। इस रूम हीटर की कीमत 1,349 रुपये है। इसमें 2000 वॉट की पावर दी गई है, जिससे कम समय में अच्छी गर्माहट मिलती है। इसके दो हीटिंग मोड आपको जरूरत के अनुसार तापमान चुनने की सुविधा देते हैं। एडवांस ओवरहीट प्रोटेक्शन ...