दरभंगा, जनवरी 17 -- बिरौल। नेउरी पंचायत स्थित रूपनगर गांव में दो दिन पूर्व एक बंद घर में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी होने के घटना सामने आया है। इस बाबत पीड़ित गृह स्वामी बैधनाथ झा ने थाना में आवेदन देखकर अपने ही पड़ोसी महिनाथ झा पर सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी करने का आरोप लगाया है। दिए गया आवेदन में उन्होंने बताया है कि14 जनवरी को शाम में अपने पत्नी बच्चे के साथ ससुराल मधुबनी गया हुआ था। सुबह मेरा भाई फोन करके बताया की आपके घर में चोरी हो गया है। जब घर पहुंचे तो मेरा घर में दरवाजा एवं गोदरेज का ताला टूटा था। अटैची में रखा पांच लाख कैश , साढे चार लाख रुपए कीज्वेलरी, जमीन संबंधित कागजात सहित अन्य कागजात चोरी हो गया है। इसी दौरान पता चला कि घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में खुला अटैची मिला । वहां जब भी पहुंचे तो उसमें रखे नगदी जेवरात सहित...