पूर्णिया, सितम्बर 2 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने की जबकि विधायक शंकर सिंह भी इसमें मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में ही विधायक ने अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि से सवाल किया कि उन्हें 25 अगस्त को समिति की बैठक की सूचना क्यों नहीं दी गई। इस पर सीओ ने भूलवश गलती हो जाने की बात स्वीकार की। विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि बाढ़ प्रभावित किसी भी परिवार का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए। बैठक में बाढ़ प्रभावित बारह पंचायतों से पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक में पारित प्रभावित परिवारों की सूची मुखियाओं द्वारा प्रस्तुत की गई। सीओ सह अनुश्रवण समिति की सचिव शिवानी सुरभि ने जानकारी दी कि कोयली...