पूर्णिया, सितम्बर 9 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।जानकीनगर थानाक्षेत्र के रूपौली दक्षिण पंचायत में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर व रूपेश्वरी ओपी थाना प्रांगण के गेट के पास लगा हाईमास्ट लाइट पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह हाई मस्ट लाइट लाखों रुपए की लागत से विधायक द्वारा पिछले वर्ष अगस्त में लगवाया गया था, लेकिन एक साल के अंदर ही खराब हो गया। ग्रामवासी आनंद कुमार, त्रिभुवन कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, गौतम पटेल सहित अन्य लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। विशेष रूप से दुर्गा पूजा मेला जैसे बड़े आयोजन में यह लाइट बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि हजारों की संख्या में लोग यहां पूजा-अर्चना और ...