बागपत, जनवरी 13 -- खेकड़ा। कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में मंगलवार को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कॉलेज प्रांगण गीत-संगीत, नृत्य और देशभक्ति कार्यक्रमों से गूंज उठा। समारोह का उद्घाटन प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश जैन और प्रबंधक शरद जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। छात्रों ने लोकगीत, नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल द्वारा रूपाली को स्टूडेंट ऑफ द ईयर, विशाखा को मिस फेयरवेल तथा अंशी को बेस्ट डांसर चुना गया। खेल प्रतियोगिताओं में पिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत जैन ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अन...