कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब पांच लीटर देसी शराब एवं शराब बनाने रखने से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति अपने ससुराल घर रूपसपुर में रहकर अवैध रूप से देसी शराब का संग्रह एवं संचालन कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर रौतारा थाना पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना स्थायी पता रानी पतरा थाना क्षेत्र, जिला पूर्णिया बताया है। रौतारा थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। रौतारा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आरोपी को न्यायिक हि...