घाटशिला, दिसम्बर 22 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत रूपषकुंडी में लैंपस का विधिवत उद्घाटन विधायक समीर कुमार मोहंती द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मौके पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि लैंपस के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं सुलभ होंगी, जिससे क्षेत्र की सहकारी व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...