बिजनौर, नवम्बर 4 -- रूपपुर स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएचसी स्योहारा के अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य पर चर्चा की। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांचें भी की गईं। डॉ. स्नेही ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 7 जनवरी 2014 को की गई थी। इस के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवायें प्रदान की जाती हैं। आरबीएस के टीम चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता सिंह ने छात्राओं को शारीरिक व मानसिक समस्याओं को लेकर अपनी झिझक को तोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें शरीरिक बदलावों से परिचित कराते हुए किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं से भी अवगत ...