जामताड़ा, दिसम्बर 17 -- रूपनारायणपुर:चेन स्नेचिंग कांड का खुलासा,14 दिन बाद महाराष्ट्र का एक व्यक्ति गिरफ्तार मिहिजाम, प्रतिनिधि। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर में एक महिला के साथ एक दिसंबर को हुई चैन स्नेचिंग कि घटना के 14 दिन बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर की दोपहर करीब 2:00 बजे रूपनारायणपुर के अवकाश लॉज के पास एक महिला के साथ पीछे से आए बाइक सवार ने अचानक झपट्टा मारा। महिला ने हाथ में पकड़े बैग और गले की चेन को बचाने की कोशिश की। इस दौरान उसका गला जख्मी हो गया। दर्द और डर से महिला चीख पड़ी। पीड़ित महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई। वहीं घटना के बाद रूपनारायणप...