भभुआ, जून 11 -- भभुआ। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भभुआ के रूद्रवार कला गांव में दर्शनिया ललिता गोंड ने मां काली की पूजा चढ़ाई। आधा दर्जन भक्तों ने बकरे की बलि दी। धरवार, नावागांव, सिझुआ, हरनाथपुर, सोनगरा, भिखमपुरा, शिवपुर, पढ़ौती में भी मां काली की वार्षिक पूजा हुई। श्रद्धालु ढोल मंजिरा के साथ देवी पचरा व भक्ति गीत गा रहे थे। पैक्स अध्यक्ष प्रेमप्रकाश नारायण, केदार साह, मून्नू तिवारी, राममूरत पांडेय, नचकू गोंड, खोभारी गोंड, बगेदु गोड़, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र गोंड आदि थे। फोटो-11 जून भभुआ- 12 कैप्शन- भभुआ प्रखंड के रूद्रवार कला गांव में बुधवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर वार्षिक पूजा करते दर्शनिया व भाग लेते ग्रामीण। क्रिकेट टूर्नामेंट में सारंगपुर की टीम जीती भभुआ। सारंगपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हुआ। उदघाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ...