रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 22 -- सोमवार को नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सभागार में रूद्रनाथ महोत्सव मेला 2026 के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष संतोष रावत ने की। बैठक में जनपद स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मेले के दौरान अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। अध्यक्ष ने कहा कि जनसहभागिता के साथ रूद्रनाथ महोत्सव मेला 2026 को भव्य एवं सफल बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...