पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भादो महीने में मानसून रूठ गया है और अब सिर्फ बूंदाबांदी के आसार बचे हुए हैं। मौसम विभाग का अद्यतन पूर्वानुमान कुछ ऐसा ही बता रहा है। पूर्वानुमान इंडेक्स में 31 अगस्त तक सिर्फ बूंदाबांदी और आसमान में बादल के आसार दिखाए गए हैं जिससे किसानों की परेशानी बढ़ने वाली है। उधर वर्षा नहीं होने के कारण धान के किसानों के परेशानी बढ़ गई है। इतना ही नहीं अब आम लोगों को भी प्रचंड उमस भरी गर्मी की परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस बीच सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 88 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 71 फ़ीसदी रही । -कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम:- -मौसम बारिश वाला रहने की संभावना है। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्र...