रुडकी, जुलाई 14 -- कांवड़ यात्रा के चलते किए गए रूट डायवर्जन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए जहां पहले करीब साढ़े तीन घंटे लगते थे, अब उन्हें करीब छह घंटे लग रहे हैं। इसका असर रोडवेज की आय पर भी पड़ने लगा है। क्योंकि जगह-जगह रूट डायवर्जन होने से लोगों ने अपनी यात्राएं भी स्थगित कर दी हैं। 11 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद से प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया है। इसके चलते सबसे अधिक रूट दिल्ली जाने वाला प्रभावित हुआ है। बता दें कि अभी तक दिल्ली जाने के लिए बस मंगलौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली जाती थी। इस रूट से बस जाने पर अमूमन तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता था, लेकिन अब कांवड़ यात्रा के चलते जो रूट डायवर्ट हुआ है उससे बसों को काफी दूर तक घूमकर दिल्ली जाना पड़ रहा है। बीच-बीच मे...