लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 20 -- कहां एक ओर रविवार को दिवाली की खरीदारी चरम पर रही वहीं दूसरी ओर शहर में चारों तरफ जाम की समस्या ने लोगों को खूब परेशान किया। मुख्य बाजारों से लेकर गलियों तक वाहनों की कतारें और भीड़भाड़ ने लोगों की रफ्तार रोक दी। खपरैल बाजार में बच्चों के कपड़े, जूते और उपहार की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। वहीं मेन रोड पर सजावटी सामान, मूर्तियों और इलेक्ट्रिक झालरों की खरीददारी के बीच लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल सकी। बताते चले जहां रविवार को शहर की बाजार सुबह से लेकर रात तक रौनक बनी रही तो वहीं भीड़ के चलते हर तरफ जाम जैसे हालात भी दिखाई दिए। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर संकरी गलियों और सब्जी मंडी बाजार में भी दिन से लेकर रात तक जाम लगती रही। शहर की सब्जी मंडी में भी दिवाली से पहले जबरदस्त भीड़...