कौशाम्बी, जुलाई 14 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सावन माह के पहले सोमवार को रूट डायवर्जन व कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था देखने एसपी राजेश कुमार रविवार आधी रात लेहदरी पुल पहुंच गए। उन्होंने कांवरियों की सुरक्षा व रूट डायवर्जन का पूर्णतय: पालन कराने का निर्देश मातहतों को दिया। आधी रात भ्रमण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि कानपुर, फतेहपुर की ओर से नेशनल हाईवे होते हुए प्रयागराज होकर बनारस जाने वाले बड़े मालवाहक वाहनों को सैनी में रोक कर डायवर्ट करते हुए देवीगंज लेहदरी पुल से प्रतापगढ़ भेजा गया। कहा कि सभी बड़े मालवाहक वाहन प्रतापगढ़ से बनारस जाएंगे। पहले सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ आने का अंदेशे को देखते हुए एसपी ने यह निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने जा रहे कांवरियां गंगाजल कांवर में भरते हैं। ऐसे में ...