देवरिया, अगस्त 20 -- मेहरौनाघाट (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम पुलिस टीम ने मेहरौना चेक से एक रूई लदे ट्रक से 450 पेटी पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्कर ट्रक से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे थे। बुधवार की सुबह मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार बाजपेयी को सूचना दिया कि एक शराब से भरा ट्रक मेहरौना के रास्ते बिहार जाने की फिराक में है। मुखबिर के सूचना के बाद लार थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चेक पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी पुलिस टीम के साथ जांच करने लगे। इसी बीच लार के तरफ से एक रूई लदा ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो ट्रक रोककर चालक से पुछताछ करने लगे। चालक ने बताया कि ट्रक में रूई लदा है जिसे बिहार लेकर जा रहे है। इसी बीच एक सिपाही ट्रक पर चढ़ कर तलासी लेने ...