देहरादून, दिसम्बर 12 -- रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने गुरुवार रात को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान ढंडेरा फाटक के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जिसके हाथ में एक सफेद रंग की पॉलीथिन भी थी। पुलिस ने युवक को रोक कर पूछताछ की तो वह घबरा गया और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल उसको दबोचा और उसकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के पास से 06.40 ग्राम स्मैक बरामद हुए। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल उर्फ मोन्टू निवासी गोल भट्टा ढंडेरा कोतवाली रुड़की के रूप में हुई है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...