पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्वविद्यालय से संबद्ध उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत की दो छात्राओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष स्वरचित कविता और लेख की प्रस्तुति दी। टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मुस्तफाबाद अतिथि गृह परिसर में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि कुलपति प्रो. केपीसिंह की प्रेरणा और निर्देशानुसार कुलाधिपति के पीलीभीत जिले में आयोजित कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों की प्रस्तुति की तैयारी विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र एवं उपाधि महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से करवाई गई। प्राचार्य डॉ. दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम मे बीए की छात्राओं आंशिका गंगवार और यशिका मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण विषय पर स्वरचित काव्यपाठ और लेख की प्रस्तु...