देवरिया, जून 9 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुस्तमपुर फीडर में लो वोल्टेज ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बावजूद उपभोक्ता रात भर सड़क पर टहलने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं ने हर गांव में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और वोल्टेज सही कराने की मांग की है। पांडेयचक उपकेंद्र से जुड़े रुस्तमपुर फीडर के विद्युत उपभोक्ता परेशान है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है। इसी में बिजली के लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। दिन में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है। वहीं रात में भी राहत नहीं मिल रही है। क्योंकि पंखे, कूलर लो वोल्टेज के कारण चल नहीं पा रहे हैं। लो वोल्टेज का आलम यह है कि एलईडी बल्ब भी दगा दे जा रहे हैं। जबकि पंखे चलने के बजाय बस रेंग रहे ...