समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- रोसड़ा। रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को पूर्व घोषित रोसड़ा बंद का व्यापक असर देखा गया। सुबह से ही शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर युवाओं की टोली हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए मार्च करती नजर आयी। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का ठहराव रुसेराघाट पर करना होगा, रोसड़ा को छलना बंद करो, जिम्मेदारों को जवाब देना होगा जैसे नारे पूरे शहर में गूंजते रहे। सुबह 09 बजे तक शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दुकानों के शटर स्वत: स्फूर्त गिरते चले गये। पैदल मार्च जैसे जैसे अलग अलग मोहल्लों से होकर गुजरता गया, वैसे वैसे लोग स्वेच्छा से उसमें शामिल होते चले गये। गांधी चौक से शुरू हुआ यह पैदल मार्च बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए टावर चौक पहुंचा, जहां प्रतिरोध सभा का ...