मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- सरैया। जैतपुर थाने के रुपौली गांव में 2021 में जहरीली शराब कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रुपौली कांटी टोला निवासी दशरथ चौधरी का पुत्र रमेश चौधरी तथा शिवनाथ सिंह का पुत्र भूषण सिंह शामिल है। 29 अक्टूबर 2021 को मलंग चौक के पास चार-पांच लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। वहीं, रुपौली में भी शराब पार्टी का आयोजन हुआ था। इस घटना में विशम्भरपुर के एक व्यक्ति सहित रुपौली गांव के पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...