पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अंचल एवं नगर निगम क्षेत्र तथा नगर पंचायत और नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चौक चौराहा,रैन बसेरा, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन आदि स्थलों पर शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों तथा राहगीर को कड़ाके की शीत लहर से सुरक्षा एवं राहत के लिए निरंतर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड बैसा अंतर्गत रौटा बाजार में और नगर पंचायत रुपौली एवं मीरगंज में संबंधित अधिकारियों द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...