बुलंदशहर, जुलाई 8 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला सरायधारी में रुपयों के विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक युवक को चाकू से गोद दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला सरायधारी पीर वाली गली निवासी पीड़ित सरफराज पुत्र आस मोहम्मद ने तहरीर देकर बताया कि उसका भांजा समीर उसके पास ही रहकर काम करता है। उसके भांजे समीर ने कुछ वक्त पहले मोहल्ला सरायधारी के ही रिहान को दो हजार रुपये दिए थे। कई बार तकादा करने के बावजूद आरोपी रिहान द्वारा रुपये वापस नहीं किए जा रहे थे। आरोप है कि सोमवार शाम को समीर द्वारा रिहान से रुपये मांगे गए, जिसके चलते आरोपी रिहान, उसका भाई नदीम और पिता वसीम उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। वसीम एव...