बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में अनूपशहर अड्डे के पास रुपयों के विवाद में एक अटैची व्यापारी और उसके कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी का कर्मचारी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। देहात पुलिस ने दिल्ली के आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में सिकंदराबाद के नई बस्ती क्षेत्र निवासी फैजान पुत्र अब्दुल हमीद ने तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली के जामा मस्जिद के पास रहने वाले आरोपी रियाजुद्दीन से अटैची खरीदने का काम करते थे। रुपयों के लेनदेन को लेकर उनकी रियाजुद्दीन से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि 4 सितंबर की रात को पीड़ित फैजान अपने कर्मचारी हाशिम निवासी धमेड़ा अड्डा के साथ अपने रिश्तेदार के घर जहांगीराबाद जा रहे थे। रास्...