मैनपुरी, जून 11 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम मझपुरा निवासी यतींद्र कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि उसने चंद्रमणि यादव पुत्र राम सिंह नगला सभा दन्नाहार हाल निवासी करहल चौराहा से संतोष फिलिंग स्टेशन नगला सभा से पंप खरीदने के लिए चंद्रमणि यादव की पुत्री अंतरा यादव, पत्नी शालिनी यादव के बैंक खातों में एवं नकद रुपये दिए थे। लेकिन चंद्रमणि ने फिलिंग स्टेशन उसके नाम ट्रांसफर नहीं किया। पीड़ित ने शिकायती पत्र में कहा कि 2 नवंबर 2023 में जब हिसाब हुआ तो चंद्रमणि पर 6828000 रुपये निकले। ये रुपये एक माह में तीन प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने को कहा गया। लेकिन चंद्रमणि रुपये वापस नहीं कर रहा। 21 अगस्त 2024 को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी तो चंद्रमणि ने 5 लाख रुपये वापस कर दिए। पीड...