गोरखपुर, अगस्त 27 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राममिलन सहानी से 16 लाख रुपये जमीन के नाम पर लेने के बाद भी बैनामा नहीं करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। राममिलन ने पुलिस को बताया कि कैंपियरगंज के करमहवा गांव निवासी जनार्दन मिश्रा व उनके सहयोगी हेमंत पांडेय ने जमीन देने के नाम पर 16 लाख रुपये खाते में और नगद लिया। तीन वर्ष पूर्व यह पैसा लिया गया, लेकिन न तो जमीन दिए और न ही रुपये वापस कर रहे हैं। केवल 7 लाख रुपए वापस किए, बकाया रुपए देना नहीं चाह रहे हैं। पुलिस आरोपी जनार्दन मिश्रा व हेमंत पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...