रामपुर, जनवरी 23 -- सैफनी। थाना क्षेत्र के ग्राम सराय इमाम निवासी बासु कुमार शर्मा ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही बाबू यादव व उसके परिजनों पर रुपये हड़पने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार करीब तीन वर्ष पूर्व बाबू यादव ने उसके खेत की बटाई करने के दौरान अपने बेटे की शादी के लिए चार लाख रुपये उधार लिए थे और कुछ समय बाद लौटाने का वादा किया था, लेकिन रुपये वापस नहीं किए गए। रुपये मांगने पर हर बार टालमटोल की जाती रही। आरोप है कि बुधवार को रुपये का तगादा करने पर बाबू यादव अपने बेटे व परिजनों के साथ लाठी-डंडे व अवैध हथियार लेकर उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बुरी तरह मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान चाकू से पीड़ित की चोटी काट दी गई, जिससे उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। ...