बगहा, अगस्त 26 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के ताराबाग छावनी निवासी श्रीराम प्रसाद का एटीएम कार्ड बदलकर एक अपराधी ने उनके बैंक खाता से पांच बार में 43,700 रुपये कीनिकासी कर ली है। श्रीराम प्रसाद छह अगस्त को छावनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर में रुपया निकालने गए थे। इसी दौरान धोखे से एक अपराधी ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके बाद श्रीराम प्रसाद के खाते से रुपये निकाल लिये । कई दिनों बाद उनके बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपये निकासी की जानकारी उन्हें हुई। 24 अगस्त को मनुआपुल थाना में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में श्रीराम प्रसाद ने बताया है कि छह अगस्त को वे छावनी चनपटिया रोड स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर में रुपये निकालने गए थे। एटीएम सेंटर में पहले से एक युवक खड़ा था। उसके बाहर आने के बाद वे रुपये निकालने का प्रयास...