पीलीभीत, अगस्त 26 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा निवासी फूलचंद पुत्र रामचंद्र लाल ने जहानबाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नवादाकंजा निवासी त्रिलोकी नाथ पुत्र कोमिल प्रसाद से उसके परिवारिक संबंध करीब 10 सालों से थे। उसने उसको रुपये दुगना करने का लालच दिया। इसके बाद पहले तो त्रिलोकीनाथ ने पूजा के नाम पर बीस हजार रुपए लिए। बाद में रुपए दुगना करने के नाम पर दो लाख तीस हजार और ले लिए। त्रिलोकीनाथ अपने दो साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचे और उक्त रुपयों को दो शीशों के बीच में रखकर दो दिन बाद खोलने को कहा। दो दिन बाद खोलने पर रुपये दोगुने हो जाने की बात कही गई। दो दिन बाद जब त्रिलोकीनाथ घर पर नहीं आया तो उसको कुछ शक हुआ। इस पर उसने खुद ही शीशे को खोलकर देखा लेकिन उसमे रुपये नहीं मिले।...