बदायूं, जून 11 -- उसावां, संवाददाता। क्षेत्र में साथ में काम करने वाले युवक को रुपये देने गए युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक ने पिटाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के वार्ड एक के रहने वाले विनोद कुमार हलवाई का काम करता है। आठ जून को मिठाई बनाने के बाद वह रात करीब नौ बजे घर जा रहा था, तभी साथ काम करने वाले रामू का फोन आया। रामू ने बताया कि वह स्टेड पर खड़ा है और अपने काम के पैसे लेने हैं। विनोद कुमार रुपये देने जा ही रहा था कि सरकारी गोदाम के पास उसे रामू और प्रधान उर्फ नन्हे कश्यप मिल गए। विनोद ने उन्हें 400 रुपये दे दिए और शेष 200 रुपये बाद में देने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें रामू और नन्हे कश्यप ने विनोद कुमार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...