गंगापार, जनवरी 13 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। रुपये के लिए बेटे ने अपने वृद्ध पिता को लाठी डंडे पीटकर लहूलुहान कर दिया। सुबह जानकारी पर पहुंची मांडा पुलिस बुजुर्ग को मांडा सीएचसी लाई, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए एसआरएन प्रयागराज भेजा। थाना क्षेत्र के दोहथा गांव निवासी सूर्य लाल के पत्नी का तीन साल पहले दुर्घटना में निधन हो गया था। निधन के क्लेम का रुपया अब मिला है। सूर्य लाल का बड़ा बेटा सोनू अपनी मां के जीवन काल में ही माता पिता से अलग रहता था। सूर्य लाल को दो शादीशुदा बेटियां और तीन अन्य बेटे भी हैं, जो परदेस में रहते हैं। घर पर सूर्य लाल अकेला रहता है। सोनू क्लेम का सारा रुपया खुद लेने के लिए सोमवार रात अपने घर से पिता के घर गया, लेकिन सूर्य लाल ने रुपये सभी बेटे बेटियों को देने की बात कहा। इसी बात स...