औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। रुपये की मांग और लगातार अपमान व धमकियों से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली औरैया में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जैतपुर खेड़ा थाना औरैया निवासी सुंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनके पुत्र महेंद्र राजपूत की शादी के लिए ग्राम गाजीपुर हजरतपुर थाना अजीतमल निवासी युवती के साथ बातचीत चल रही थी। इसी सिलसिले में लड़का-लड़की देखने का कार्यक्रम हुआ। जिसमें दोनों परिवारों की सहमति बनी और महेंद्र राजपूत व युवती के बीच करीब दो माह तक बातचीत भी होती रही। आरोप है कि इसके बाद विपक्षी ने महेंद्र राजपूत पर अवैध रूप से दो लाख रुपये की मांग का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महेंद्र द्वारा असमर्थता जताने पर विपक्षीगण एक राय होकर शादी से इ...