कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर, संवाददाता। कौशाम्बी से हैलट अस्पताल आई महिला को इलाज के लिए रुपये मिलने का झांसा देकर एक महिला ने टप्पेबाजी की। आरोपित महिला पीड़िता से पांच हजार रुपये और कान की बाली समेत करीब 55 हजार रुपये का माल लेकर फरार हो गई। पीड़िता ने आरोपित महिला को दोबारा देखकर बेटे के साथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। कौशाम्बी के ग्राम कडाधाम निवासी सबरा बेगम ने बताया कि वह पति मो. इमरान का इलाज हैलट अस्पताल में करावा रही है। बीती चार दिसंबर को हैलट अस्पताल में एक महिला उनसे मिली। उसने बोला कि इलाज के लिए रुपये दिए जा रहे हैं। उसके झांसे में आकर वह महिला के साथ चली गई। आरोप है कि महिला ने कहा कि अपने बाले और रुपये दे दो अन्यथा रुपये नहीं मिलेगे। विश्वास करके उन्होंने महिला को पांच हजार रुपये नकद और करीब 50 हजार रुपये की कीमत के ...