फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- कंपिल। रुपये का तगादा करने पर देवर, भाभी के साथ मारपीट कर दी गई। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया है। गांव भरथरी निवासी रनवीर ने दी तहरीर में बताया कि उसने दो वर्ष पहले गांव निवासी एक व्यक्ति को तीस हजार रुपये उधार दिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी उसने रुपये वापस नहीं किए। शनिवार शाम तगादा करने गया। तभी व्यक्ति व उसके परिजनों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। देवर की चीखपुकार की आवाज सुनकर आई भाभी अग्रेसा को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। पीड़ित ने थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। एसओ नितिन कुमार ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...