नई दिल्ली, अगस्त 25 -- मुंबई। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती बढ़त गंवाकर छह पैसे की गिरावट के साथ 87.58 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ अतिरिक्त शुल्क लगाने की समयसीमा नजदीक आने और फेडरल रिजर्व की 17 सितंबर की बैठक से पहले आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को देखते हुए निवेशक सतर्क थे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.38 पर बढ़त के साथ खुला। बाद के कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.34 के ऊपरी स्तर और 87.61 के निचले स्तर को छुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...