गया, जुलाई 9 -- समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर एक बस से बरामद रुपए की गुत्थी सुलझाने के लिए इनकम टैक्स की टीम का इंतजार किया जा रहा है।वहीं पुलिस अभिरक्षा में लिए गए बबलू सिंह को फिलहाल घर जाने की इजाजत दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि यात्री बस पर सवार झारखंड के रहने वाले बबलू सिंह से बरामद हुए के मामले की जांच आयकर विभाग की टीम करेगी। तब ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा। ज्ञात हो कि झारखंड के रांची शहर से आ रही एक यात्री बस से सुरक्षाबलों ने साढ़े सोलह लाख रुपए की बरामदगी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...