गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में रूपये न देने पर युवती के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में युवती की मां ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये अज्ञात लड़की ने उनकी बेटी से संपर्क किया और मीठी-मीठी बातें करने लगी। महिला के मुताबिक आरोपी ने उनकी बेटी को बातों में उलझाकर उसके अश्लील फोटो ले लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी लड़की उनकी बेटी पर राजनगर एक्सटेंशन आकर अपने भाई से मिलाने का दबाव डालने लगी। इतना ही नहीं, उसने उनकी बेटी से 50 हजार रुप...