बहराइच, जनवरी 14 -- रुपईडीहा। नवसृजित आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा स्थित रामलीला चौक पर ऐतिहासिक स्तंभ का निर्माण शुरू हो गया। आधा दर्जन कारीगर इसके निर्माण में लगे हैं। इस स्तंभ के समीप ही सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। बीते 10 अक्टूबर को चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में इसका भूमि पूजन का आधारशिला रखी थी। डॉ वैश्य ने बताया कि यहां गत 70 वर्षों से रामलीला का मंचन होता आ रहा था। इसके लिए पांच लाख रुपयों का बजट आवंटित किया गया था। शीघ्र ही निर्माण पूरा हो जाएगा। जो नगर पंचायत के लिए ऐतिहासिक होगा। इसके अतिरिक्त चार प्रमुख जनमार्गों का निर्माण प्रस्तावित है। भूमिपूजन के साथ इसका भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। दशहरा बाग वार्ड में पानी टंकी से आईसीपी रोड तक, निधिनगर पोखरा से एमआरएफ सेंटर तक, सरस्वती वार्ड में...