बहराइच, जनवरी 14 -- चर्दा। रुपईडीहा-बहराइच रेल मार्ग के आमान परिवर्तन के बाद काफी दिनों से क्षेत्रवासी ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को इस रूट पर गोरखपुर से चलकर स्पीड रिकॉर्डर ट्रेन रुपईडीहा रेलवे स्टेशन पहुंची। ग्रामीणों ने ट्रेन को देखकर खुशी जाहिर की। फौजदार वर्मा, कपड़ा व्यापारी सीताराम साहू, उमेश कुमार चौरसिया, ललित जायसवाल, संदीप जयसवाल, अखिलेश कुमार, जागृत कुमार, नरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्रवासी ट्रेन संचालन की आस लगाए हैं। स्टेशन अधीक्षक परशुराम ने बताया कि गोरखपुर से स्पीड रिकॉर्डर ट्रेन रुपईडीहा तक गई है। फिलहाल अभी ट्रॉयल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...