सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के भीमपुर भपुरा चौक स्थित एक दवा दुकान में पांच रुपये रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने अंधाधूंध फायरिंग की। घटना में दवा व्यवसायी घनश्याम बिहारी गुप्ता के पुत्र राम कृष्ण बिहारी बाल-बाल गए। करीब पांच राउंड से अधिक फायरिंग करने के बाद बदमाश भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद एसपी अमित रंजन के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने दुवा दुकान में फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को महज तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के अथरी निवासी मथुरा प्रसाद सिंह ऊर्फ मुकुल सिंह के पुत्र शिवम ऊर्फ कल्लू व राधेश्याम झा के पुत्र कन्हाई झा के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस को 500 ग्राम चरस भी मिला। हालांकि, दोनों बदमाश के ...