सीतामढ़ी, जनवरी 8 -- सीतामढ़ी। जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने महिला के घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बघारी निवासी अमरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में रुन्नीसैदपुर की महिला हेल्पडेक्श प्रभारी सोमन कुमारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने 2 जनवरी की घटना बताई है। मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हु...