रुद्रप्रयाग, सितम्बर 19 -- मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के पास अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर अपर बाजार की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब की दुकान कस्बे के नजदीक होने से यहां मौहाल काफी खराब हो गया है। दिन-रात शराबी सड़क पर पड़े मिलते हैं, जिससे महिलाओं को दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को अपर बाजार की महिलाओं ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से यहां शराब की दुकान खुली है तब से माहौल काफी खराब हो रहा है। शराबियों को देखकर नौजवान भी नशे की गर्त में जा रहे हैं। रास्तों में सुबह से लेकर सांय तक शराबी गिरे पड़े हैं, जिससे महिलाओं को आने-जाने में दिक्कतें हो रही है। शराब का प्रभाव लोगों के परिवार पर असर डाल रहा है। बच्चे सारी गतिविधियां देख रहे उनका भविष्य ब...