रुद्रप्रयाग, अगस्त 26 -- जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते तीनों विकासखंडों में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की कुल 18 सड़कें बंद है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर लोग मीलों पैदल चल रहे हैं तो कहीं 10 से 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर हैं। सबसे बड़ी समस्या बीमार और स्कूली बच्चों के सम्मुख पैदा हो गई है। दिन-रात हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और जखोली ब्लॉक में दूरस्थ क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। कई जगहों पर सड़कों में गदेरे बह रहे हैं तो कई जगहों पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं। कुछ सड़कें आपदा के चलते ध्वस्त हैं जिनके चलते ग्रामीणों के सामने बाजार पहुंचना और यहां से सामान लेकर फिर गांव पहुंचना चुनौती बना है। आपदा प्रबंधन के अनुसार लोनिवि की 4 और पीएमजीएस...