देहरादून, जनवरी 13 -- रुद्रप्रयाग। स्यूर ग्राम पंचायत में शादी-विवाह सहित किसी भी सामाजिक समारोह में शराब परोसना महंगा पड़ेगा। ग्राम की महिलाओं ने एकजुट होकर ऐसे आयोजनों में शराब परोसने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। तय किया गया है कि यदि गांव में किसी भी कार्यक्रम में शराब परोसी गई तो संबंधित व्यक्ति या परिवार पर जुर्माना लगाया जाएगा। ग्राम प्रधान महेश्वरी देवी ने कहा कि शराब के कारण छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और युवा पढ़ाई-लिखाई छोड़कर नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजकल एक समारोह में शराब पर ही करीब डेढ़ लाख रुपये तक खर्च हो जाते हैं, जबकि यह राशि परिवार अपनी बेटी या बहू के लिए आभूषण बनाने में लगाए तो वह कहीं अधिक उपयोगी और सम्मान जनक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...